
श्री गोकुलम मूवीज़ ने मोहनलाल के साथ बड़ी बजट की फिल्म का किया ऐलान निर्देशन करेंगे विष्णु मोहन
मुम्बई / सलूम्बर @ हमारा निर्भय मेवाड़। प्रोड्यूसर गोकुलम गोपालन ने अपनी प्रोडक्शन कंपनी श्री गोकुलम मूवीज़ के तहत मोहनलाल की नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। फिलहाल इस फिल्म का वर्किंग टाइटल L367 रखा गया है। इस फिल्म को विष्णु मोहन लिखेंगे और डायरेक्ट करेंगे। विष्णु मोहन ने अपनी पहली फिल्म ‘मेप्पडियन’ से पहचान बनाई थी, जिसे नेशनल अवॉर्ड भी मिला था। यह फिल्म बहुत बड़े स्तर पर बनाई जाएगी और श्री गोकुलम मूवीज़ की अब तक की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक होगी। इस प्रोजेक्ट को
























